कुछ दिन पहले DSP ने पार्किंग को लेकर चलाई थी गोलियां, देखें वीडियो
जालंधर, ENS: नए साल के दिन सुबह बस्ती बावा खेल नहर के पास अर्जुन अवार्डी डीएसपी का शव बरामद हुआ है। शव के बरामद हुए पहचान पत्र से पता चला है कि मृतक व्यक्ति पीएपी में डीएसपी के पद पर तैनात था। मृतक की पहचान दलबीर सिंह के रूप में हुई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि डीएसपी दलबीर दियोल बीती रात किसी के साथ घर से गए थे। वापसी पर उन लोगों द्वारा डीएसपी दलबीर दियोल को बस स्टेंड के निकट उतार दिया था। इसके पश्चात दलबीर दियोल का शव बस्ती बावा खेल नहर से मिला। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। डीएसपी के शव बरामद होने के बाद यह मामला संदिग्ध लग रहा है। हालांकि इस मामले के तार किस कड़ी से जुड़े है इसका खुलासा होना अभी बाकी है। पुलिस अभी इस मामले में चुप्पी साधकर बैठी है।
बता दें कि कुछ दिन पहले कपूरथला रोड़ पर स्थित बस्ती इब्राहिम खां में देर रात हंगामा हुआ था। जहां गांव के सरपंच भूपेंद्र के घर आए पीएपी में तैनात डीएसपी दलबीर सिंह द्वारा हवा में फायर किए गए थे। बताया जा रहा है कि उस दौरान डीएसपी ने पार्किंग को लेकर गोलियां चलाई थी। जिसका गांव वालों ने जमकर विरोध किया था। उस दौरान इस घटना की वीडियो भी सामने आई थी। जिसमें गांव निवासी डीएसपी पर बदसलूकी के आरोप लगाए थे। वहीं एक अन्य वीडियो में सरपंच हंगामा होता देख पिस्तौल जेब में डालता हुआ दिखाई दिया था। वहीं आरोप लगाए जा रहे है कि डीएसपी दलबीर सिंह ने डीड राइटर के बेटे पर फायर किया था। उस दौरान पुलिस ने मौके से 2 खोल बरामद किए थे। इस घटना को लेकर पुलिस ने आरोपी डीएसपी को हिरासत में ले लिया था। जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया था।