जालंधर, ENS: पश्चिमी विधानसभा उपचुनाव के बाद निकाय मंत्री बलकार सिंह, विधायक रमन अरोड़ा व नवनियुक्त विधायक मोहिंदर भगत, चेयरमेन चंदन ग्रेवाल नगर निगम दफ्तर पहुंचे। इस दौरान निगम कमिश्नर गौतम जैन सहित अन्य अधिकारियों के साथ कैबिनेट मंत्री और विधायकों ने मीटिंग की। मीटिंग के बाद नगर निगम की अलग-अलग यूनियनों के सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री और विधायकों का स्वागत किया।
वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए बलकार सिंह ने कहा कि बरसाती मौसम को देखते हुए शहर को लोगों को किसी तरह की कोई समस्या ना आए इसी के चलते निगम अधिकारियों को सफाई व्यवस्था सही रखनें व सीवरेज व्यवस्था सही रखने के निर्देश दे दिए गए हैं । इसी के साथ-साथ शहर की सभी स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं। मीडिया द्वारा लंबा पिंड चौक से जडूसिंघा को जाती सड़क के निर्माण कार्य की देरी संबंधी सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जल्द ही उक्त सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वह बिजली विभाग, पीडब्ल्यूडी व अन्य विभागों से संपर्क बनाए हुए हैं, जल्द ही सड़क का निर्माण किया जाएगा। लोगों को साफ पानी उपलब्ध करवाने संबंधी पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह उनकी ड्यूटी बनती है कि लोगों को साफ जल उपलब्ध हो। जिसके चलते अधिकारियों का कर्मचारी को निर्देश दिए गए हैं। वहीं मोहिंदर भगत ने कहा कि जनता की जो भी समस्याएं हैं उसे जल्द से जल्द दूर करवाया जाएगा।
