जालंधर, ENS: महानगर में गोलियां चलने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। वहीं आज दिन दहाड़े पठानकोट चौक गोलियां चलने का मामला सामने आया है। जहां दोपहर करीब सवा 2 बजे 2 पक्षों ने आमने-सामने एक दूसरे पर गोलियां चला दी। इस दौरान दोनों पक्षों में तेजधार हथियार से हमला भी किया गया। वहीं घटना के दौरान आनन-फानन में चौक से निकल रहे लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई।

मिली जानकारी के अनुसार गोलियां चलाने वाले दोनो पक्ष क्रिमिनल बैक ग्राउंड के है जो कुछ समय पहले ही जेल से लौटे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्ष रेहड़ू गांव के रहने वाले है। बताया जा था है कि मंगा नामक युवक ने कुछ दिन पहले चिकन शॉप के मालिक भल्ला के थप्पड़ मारे थे। इस बात को लेकर भल्ला ने जगतेज को बताया और जब जगतेज़ ने मंगा केपी को फोन किया तो मंगा ने उसे भी गालियां निकाल दी और इसी रंजिश के कारण मंगा जागतेज को ढूंढ रहा था जो सोमवार दोपहर रेरु पिंड में आमने-सामने हो गए।
पहले तो उक्त लोगों ने रेरू पिंड में गोलियां चलाई और फिर बाद में पठानकोट चौक पर दोनो पक्ष भिड़ गए और आधा दर्जन के करीब गोलियां चला दी। इस दौरान एक थार को भी तोड़ दिया गया। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है। गोलियां चलाने वाले दोनो पक्ष रेरु पिंड के ही है जो आपस में दूर से रिश्तेदार भी लगते है। इस विवाद में दो लोगों को गोलियां लगने की भी खबर है, जिन्हे कपूर अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा हैकि घटना में तेजधार हथियार चलने के सभी कुछ घायल हुए है।
