जालंधर, ENS: बहुजन समाज पार्टी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि जालंधर पश्चिम विधानसभा चुनाव के लिए बसपा के उम्मीदवार बिंदर लाखा होंगे। उन्होंने बताया कि बिंदर लाखा पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ता हैं जो पिछले 25 वर्षों से पार्टी संगठन के लिए विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे हैं। गढ़ी ने बताया कि बसपा प्रत्याशी का नामांकन पत्र आज 20 जून को दाखिल किया जायेगा।
इस मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव बलविंदर कुमार ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने एक कार्यकर्ता को टिकट देकर उन हजारों कार्यकर्ताओं के सम्मान की बात की है जो अनुशासित रहकर पिछली पंक्ति में अथक परिश्रम करते हैं। बसपा द्वारा मिशनरी कार्यकर्ता बिंदर लाखा को टिकट देने का पूरे संगठन ने स्वागत किया है। इस मौके पर बसपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रत्याशी को पार्टी का टिकट दिया गया।