जालंधर/हर्ष कुमार: महानगर के मोहल्ला करार खां में आवारा कुत्तों को लेकर भारी हंगामा देखने को मिला है। दरअसल, आवारा कुत्तों को लेकर दो पक्षों में टकराव हो गया। दोनों पक्षों में आवारा कुत्तों को लेकर पहले तो काफी बहसबाजी हुई, लेकिन कुछ ही देर में दोनों पक्ष एक-दूसरे से हाथापाई करने लगे। इस हादसे में 3 युवक घायल हुए है।
बताया जा रहा है कि घायल युवकों के सिर पर गंभीर चोटे आई है। जिनके उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों की ओर से आवारा कुत्तों को लेकर जमकर हाथापाई की गई।