जालंधर, ENS: पंजाब में भीषण गर्मी को लेकर कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। बीते दिन बठिंडा का तापमान 46 डिग्री के पार दर्ज किया गया। विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ौतरी हो सकती है और 46 सालों का गर्मी का रिकार्ड टूट सकता है। जिसको लेकर पंजाब सरकार द्वारा पहले से सरकारी और प्राइवेट स्कूल में 20 मई से छुट्टियों के आदेश जारी कर दिए गए है। हालांकि जारी आदेशों के बाद सीएम भगवंत मान ने खुद ट्विट के जरिए प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने की चेतावनी भी दी थी।
लेकिन उसके बावजूद कुछ स्कूलों द्वारा सरकारी आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसी बीच जालंधर के Bliss Public School स्कूल द्वारा स्कूल खोलकर सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाई गई। जब इसकी जानकारी जालंधर जिला शिक्षा विभाग को लगी तो उन्होंने एक्शन लेते हुए स्कूल को नोटिस जारी करके आज 2 बजे तक खुद पेश होकर जवाब दायर करने के लिए कहा है।