जालंधर, ENS: वेस्ट उप चुनाव में हार के बाद भाजपा एक्शन मोड में आ गई है। बताया जा रहा हैकि इस हार के बाद पार्टी ने एक्शन लेते हुए जिला कार्यकारिणी सदस्य राजीव कालिया को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया है। बताया जा रहा हैकि इस हार के बाद पार्टी ने एक्शन लेते हुए राजीव कालिया को दो दिन में जवाब मांगा है। गौर हो कि उप चुनाव के दौरान भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल द्वारा आरोप लगाए गए थे कि पार्टी के नेताओं द्वारा भीतरघात किया जा रहा है।
जिसके चलते अब पार्टी ने एक्शन लेते हुए पूर्व मंत्री के करीबी को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। कहा जा रहा है कि जारी नोटिस में कहा गया है कि अगर लिखित जवाब नहीं दिया गया तो उनके खिलाफ पार्टी संविधान मुताबिक बनती कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार वेस्ट उप चुनावों के दौरान भीतरघात का मामला दिल्ली दफ्तर तक पहुंच चुका है। ऐसे में कई अन्य नेताओं पर भी गाज जल्द गिर सकती है।