जालंधर,ENS – चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही मामला अवतार नगर से सामने आया है। जालंधर के अवतार नगर गली नंबर 13 में चोरों ने प्रकाश जनरल स्टोर को निशाना बनाया।
जानकारी देते हुए विशाल ने बताया कि बाइक सवार दो चोरों ने घटना को अंजाम दिया। उसने बताया कि दुकान के गल्ले में रखे 60 से 70 रुपये कैश चोरी कर ले गए है। घटना की यह सारी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है कि बाइक में 2 चोर आए। जिसके बाद एक चोर ने सरिए से ताला तोड़ा और गल्ले में पड़ी नगदी चुरा ली। दुकान मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस सीसीटीवी को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।