जालंधर,ENS : पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में जहां पुलिस प्रशासन द्वारा शांतिपूर्व चुनाव करवाने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे है। वही क्षेत्र में कई जगह पुलिस द्वारा नाकाबंदी भी की गई है। लेकिन उसके बावजूद भी चोर लुटेरे कोई हौसले बुलंद है। जिसके चलते आज वीर बबरीक चौक में बाइक्स सवार स्नेचर एक महिला की बालियां झपटकर ले गए। जिस पर महिला के पति व.भाजपा नेताओं ने रोष जाहीर किया है, महिला वीणा के पति भोले ने बताया कि सुबह उसकी पत्नी वीर बबरीक चौक में कहीं काम आई थी, इस दौरान उसकी पत्नी की बाइक सवार सनेचर बालियां झपटकर ले गए।
महिला के पति ने बताया कि यह उनके साथ चौथी घटना हो चुकी हैl उन्होंने कहा कि पुलिस को शिकायत करने का कोई फायदा नहीं होता, क्योंकि पहले भी शिकायतें देने से कुछ नहीं बना था अब भी क्या बनेगा l उन्होंने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान जालंधर में है, पुलिस फोर्स लगी हुई है उसके बावजूद भी ऐसी घटनाएं हो रही है।
वहीं मुख्य पर पहुंचे भाजपा नेता रविंद्र धीर,थापा व शीतल अंगुराल नई घटना की निंदा करते हुए कहा कि पंजाब में लॉ ऑर्डर की स्थिति बहुत ही चिंताजनक है। माननीय मुख्यमंत्री को चाहिए कि वह पंजाब की स्थिति सुधारने की तरफ ध्यान देंl इस दौरान लोगों ने सरकार विरोधी नरेबाजी भी की।
