जालंधर (ENS) : बस्ती बावा खेल के तारा सिंह एवेन्यू में घर के दरवाजे में बैठे एक व्यक्ति से बाइक सवार लुटेरे फोन छीनकर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें बाइक सवार लुटेरे लूट करते नजर आ रहे हैं। वारदात से पहले आरोपियों ने रेकी की थी।
बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति से फोन लूटा गया है उसकी टांग टूटी हुई थी। इसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद व्यक्ति ने शोर मचाया तो मौके पर एक बच्चा आरोपियों के पीछे भागा लेकिन वह फरार हो चुके थे। फिलहाल परिवार ने पुलिस को लूट की सूचना दे दी है।