जालंधर, ENS: थाना 3 के अंतर्गत आते दोआबा चौंक के पास देर शाम काम से घर वापस लौट रही लड़की के हाथ से बाइक सवार लुटेरे मोबाइल छीन लिया। हालांकि लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन बाइक की रफ्तार ज्यादा होने के कारण लुटेरे भागने में कामयाब हो गए। पीड़ित की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई।
पीड़ित सुंदर नगर की रहने वाली रीता कुमारी ने बताया कि वह पैदल दोआबा चौंक से घर जा रही कि उसी दौरान उसे किसी पारिवारिक सदस्य की काल लाई, जिसे सुनने के लिए उसने मोबाइल निकाला तो उसी दौरान बाइक सवार तीन लुटेरे उसके पास आए और उसके हाथ में पकड़ा हुआ मोबाइल फोन छीन लिया। उसने लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन भाई की रफ्तार ज्यादा होने के कारण वे भागने में कामयाब हो गए, जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी और मौके पर पहुंची जांच में जुट गई।
