जालंधर,ens : तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत होने की खबर सामने आई है। मृतक की पहचान गोयम जैन के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा मकसूदां के पास हुआ है। जहां अज्ञात वाहन की चपेट में राजेश की मौत हो गई। घटना के समय गोयम अपने दोस्त की बुलेट बाइक पर सवार था। उसकी एक्टिवा दूसरे दोस्त के पास थी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उक्त गोयम को किसी वाहन ने टक्कर मारी थी या नहीं।
मृतक के दोस्तों ने बताया कि वह मकसूदां के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गया था। रात करीब साढ़े दस बजे जब वे घर जाने लगे तो गोयम जैन ने अपनी एक्टिवा की चाबी दोस्त को दे दी और बुलेट देने को कहा। कुछ देर बाद जब वे मकसूदां चौक पर पहुंचे तो मकसूदां थाने के पास गोयम जैन के साथ हादसा हो गया। जिसके बाद आस-पास के लोगों और दोस्तों की मदद से उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना एक के प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया है। शनिवार को गोयम का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज करके सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान करके उसे गिरफ्तार किया जाएगा।