जालंधर। पंजाब के जालंधर जिला से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां, जालंधर-अमृतसर हाईवे पर वेरका मिल्क प्लांट के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक अपनी बाइक पर वेरका मिल्क प्लांट के पास स्थित पेट्रोल पंप से तेल डलवा कर निकाला ही था। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ट्रक चालक मौके से फरार है।
मृतक की पहचान वीरू गौतम पुत्र किताब सिंह निवासी गुरमोहन कॉलोनी जालंधर के तौर के रूप में हुई है। हादसे की लोगों ने इसकी सूचना 112 पुलिस कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही एसएसएफ और थाना डिवीजन नंबर एक की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया।