जालंधर, ENS: आप नेता नॉर्थ हल्के की इंचार्ज दिनेश ढल्ल की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल, बीते दिन दिनेश ढल्ल और उसके बेटे पर कांग्रेस नेता से मारपीट के आरोप लगे थे। जिसके बाद यह मामला गरमाता हुआ दिखाई दे रहा है। हाल ही में कांग्रेस इस मामले को लेकर एकजुट हो गई है। उन्होंने पुलिस अधिकारी जगमोहन सिंह ने उचित कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं अब इस मामले को लेकर शनिवार दोपहर बसपा और अलग-अलग संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने दकोहा चौकी का घेराव कर आम आदमी पार्टी के नेता दिनेश ढल्ल के खिलाफ रोष ज़ाहिर किया।
बसपा पार्टी के नेता बलविंदर सिंह ने बताया कि देर रात जो एनजीओ के युवक के साथ मारपीट हुई है वह घटना निंदनीय हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पीड़ित के साथ पहले मारपीट की गई और बाद में जब वह सिविल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा तो डॉक्टरों ने उसका ईलाज करने से मना कर दिया। उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हुए कहा कि पुलिस आप नेताओं पर कार्रवाई नहीं कर रही है। जिससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि आम आदमी पार्टी की सरकार का दबदबा सभी पर है।
जिसके चलते वह आज पीड़ित युवक को इंसाफ़ दिलवाने के लिए इकट्ठे हुए हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आप नेताओं पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ मौक़े पर पीड़ित युवक के पिता भी दकोहा थाने के बाहर पहुंचे। जहां मीडिया से बातचीत करते हुए वह रो पड़े। पीड़ित के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की ढीली कार्रगुजारी से साफ़ साबित होता है कि पुलिस भी इनके इशारों पर चलती है। इस दौरान उन्होंने इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।