जालंधर, वरुण/हर्षः महानगर में चुनाव से पहले सभी सियासी पार्टियों ने कमर कसनी शुरू कर ली है। इसी के तहत सभी पार्टियां कई दिग्गज नेताओं को अपनी-अपनी पार्टी में शामिल करवा रही है और पार्टी को मजबूत कर रही है। इसी के चलते आज केंद्रिय मंत्री गजेंद्र शेखावत जालंधर पहुंचे और उन्होंने मॉडल टाउन की मोबाईल एसोसिएशन के प्रधान राजीव दुग्गल, कांग्रेस के पूर्व पार्षद विपन कुमार, कांग्रेस नेता मेजर सिंह, अकाली दल के सेठ सतपाल मल, आप नेता डॉ. शिव दयाल माली, बसपा के नेता अनिल मिनिया, कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल को भाजपा में शामिल करवाया।
केंद्रिय मंत्री के साथ भाजपा के प्रदेश प्रधान अश्वनी शर्मा, जिला प्रधान सुशील कुमार शर्मा, पूर्व मंत्री मनोरजंन कालिया, पूर्व सीपी केडी भंडारी, सरबजीत मक्कर, मोहिंदर भगत सहित कई नेता उपस्थित थे। इस दौरान बंदी सिंहों की रिहाई पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि उन्होंने रिहाई के लिए शुरू हुई मुहिम पर खुद हस्ताक्षर किए हैं लेकिन अभी तक एसजीपीसी ने उनको कोई सूची मुहैया नहीं करवाई गई है, जिससे पता चल सके कि कितने सिंह सजा खत्म होने के बावजूद जेल में बंद हैं।





