जालंधर/वरुणः आप पार्टी ने चुनावों से पहले कमर कसनी शुरू कर दी है। इसी के तहत आज वेस्ट हलके में आप पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल ने कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक की मौजूदगी में विपक्ष पार्टियों को बड़ा झटका देते हुए कई कार्यकताओं को आप पार्टी में शामिल करवाया है।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक, चेयरमैन राजविंदर कौर, ज्वाइंट सैक्रेटरी हरचरण संधू की मौजूदगी में परमिदर सिंह रोनी, नीटा बहल, मनोज वढेरा, ऋषि कपूर, राकेश, शैंकी गुप्ता, सहदेव, एओआई बलाक के प्रधान गगन कलेर, शिव भगत, अमित रूद्रा, सागर भगत सहित कई कार्यकता आप पार्टी में शामिल करवाया।

इस दौरान शीतल अंगुराल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज उन्होंने उन लोगों को आप पार्टी में शामिल करवाया है जो दिन रात उनकी पार्टी के मेहनत कर रहे थे, लेकिन आज वह भाजपा पार्टी को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस और अकाली दल के कई कार्यकताओं को भी आप पार्टी में शामिल करवाया गया।