जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में होने वाले उपचुनाव से पहले लगातार आप पार्टी विपक्ष को झटका दे रही है। वहीं सीएम भगवंत सिंह मान की अध्यक्षता में सीएम निवास पर आयोजित एक सादे कार्यक्रम के दौरान आप का साथ थामा। इस मौके विधायक दविंदरजीत सिंह लाडी ढोस ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने जनता के साथ जो वायदे किए थे, उसको लगातार पूरा किया है, जिस कारण जनता का आप पर विश्वास लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत घर ऐसे हैं, जहां बिजली का बिल जीरो आ रहा है।
जबकि सरकार का मुख्य फोक्स लोगों को अच्छा प्रशासन और स्वास्थ्य सुविधां बेहतर से बेहतर उपलब्ध करवाने की तरफ है। सरकार के इसी प्रयासों के चलते आम आदमी पार्टी का काफिला लगातार बढ़ रहा है और उपचुनावों में आप उम्मीदवार को बड़ी लीड हासिल होगी। उन्होंने कहा कि पहले सरकारें केवल वायदे करती थी और उसको पूरा नहीं किया जाता था, लेकिन सीएम भगवंत मान सरकार ने वायदे भी किए और उसको पूरा भी किया।
वहीं समाजसेवी कर्ण गिल्होत्रा ने कहा कि सरकार जहां युवाओं को नौकरियां प्रदान कर रही है, वहीं शिक्षा और स्वास्थ्य में बेहतरीन प्रयास किए जा रहे हैं। सरकारी स्कूलों में हर सुविधा प्रदान करते हुए बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान की जा रही है। इसके अलावा मोहल्लों में आप क्लीनिक खोलकर लोगों के घरों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। यही कारण है कि जहां भी वह प्रचार के लिए जाते हैं, लोग सरकार के प्रयासों की प्रशंसा कर रहे हैं।