जालंधर, ENS: भोजपुरी गायक और भाजपा नेता निरहुआ वेस्ट हलके में होने वाले उपचुनाव को जालंधर पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह वेस्ट हलके में भाजपा प्रत्याशी शीतल अंगुराल के लिए लोगों से वोट मांगने के लिए जालंधर आए हैं। वह लोगों से अपील करेंगे की भाजपा प्रत्याशी शीतल को इस चुनाव में बड़ी बहुमत से जीत दिलवाकर दोबारा विधायक बनाए।
उन्होंने शीतल अंगुराल के स्वभाव को लेकर बताया कि वे चाहते हैं कि वह लोगों का भला कर सके और वेस्ट हल्के में लोगों को आ रही परेशानियों को दूर कर सके। निरहुआ ने बताया कि शीतल ने लोकसभा चुनाव के दौरान दोबारा पार्टी ज्वाइन की और जो लोग गलत कार्य कर रहे थे उनके खिलाफ आवाज उठाई। जनता भी इस बारे में सब जानती है।
आप सभी देखेंगे कि इस उपचुनाव में लोग भारी बहुमत से शीतल को जीत दर्ज करवाएंगे। वहीं सीएम भगवंत मान के खिलाफ गंभीर आरोप लगाने के मामले में बीते दिन डिबेट करने के बावजूद सबूत जनतक न करने पर निरहुआ ने जवाब देते हुए कहा कि अगर सीएम मान वहां पहुँचते, तो उन्हें खुद ही सबूत मिल जाते लेकिन वह वहां पर पहुंचे ही नहीं। उनका मानना है कि सीएम को चुनौती स्वीकार करते हुए मौके पर पहुंचना चाहिए था।
वहीं लोकसभा चुनाव में भाजपा के खाते में एक भी सीट न आने पर निरहुआ ने कहा कि हम आगे बढ़ाने के लिए मेहनत करते हैं। उन्होंने कहा भले ही भाजपा को लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली लेकिन वोट बैंक में बढ़ोतरी जरूर हुई है। वोट बैंक बनने के बाद अब वह आने वाले समय में सीटें में जीत भी हासिल करेंगे।
निरहुआ ने मौजूदा सरकार के उम्मीदवार की जीत को लेकर कहा कि ऐसा नहीं है कि सरकार जिसकी हो उपचुनाव में जीत भी उसी की ही होगी। शीतल पिछली बार चुनाव में जीत हासिल करके सत्ता में आए थे और उन्होंने सरकार के कामों से नाखुश होकर पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा पार्टी को ज्वाइन किया था। उन्होंने कहा कि शीतल को भी पता है कि भाजपा देश के हित में अच्छा काम कर रही है। बाकी अन्य लोग जो झूठ बोलकर राजनीति कर रहे हैं वह उन्हीं के खिलाफ दोबारा मैदान में उतरे हैं।