जालंधर, ENS: सिटी का सबसे व्यस्त रहने वाले फाटक गुरु नानक पुरा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक आज ऑटो की हुई टक्कर से फाटक टूट गया है। जिसके कारण वहां पर जाम लग गया है। फाटक खराब होने के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि रिपेयर करने के लिए रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा हैकि रिपेयरिंग को अभी 1 घंटे का और समय लगेगा। ऑटो की टक्कर से टूटे हुए फाटक के कारण वहां से गुजरने वाले लोगों को कई किलोमीटर तक घूमकर अपने घर और दुकानों की तरफ जाना पड़ रहा है।
मामले की जानकारी देते हुए गेटमैन आशीष ने बताया कि ऑटो चालक टक्कर के बाद मौके से भाग गया है। लेकिन उसका नंबर नोट कर लिया गया है और आरपीएफ को इसके बारे में सूचना दे दी गई है। गुरु नानकपुरा फाटक खराब होने के कारण छोटे वाहन तो रेलवे कॉलोनी के बीच से होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं। लेकिन कार्य और बड़े वाहन रामा मंडी और दामोरिया पुल से होते हुए अपने रास्ते जा रहे हैंय़ जिससे कई किलोमीटर का अतिरिक्त सफर उन्हें तय करना पड़ रहा है।
लोगों का कहना है कि महीने में 10 बार फाटक खराब रहता है। लोगों का कहना हैकि कभी वाहनों की टक्कर के कारण और किसी टेक्निकल फाल्ट के कारण फाटक खराब रहता है। उन्होंने कहा कि इस परेशानी को लेकर उन्होंने कई बार रेलवे अधिकारियों और मंत्रियों तक को भी जानकारी दी है, उसके बावजूद भी इस समस्या का निजात नहीं हो पा रहा। लोगों ने कहा कि यह फाटक एक तरफ लोगों को सिटी की तरफ जोड़ता है और दूसरी तरफ में हाईवे होशियारपुर और रामा मंडी के साथ जोड़ता है। बताया जा रहा है कि फाटक को खराब हुए 3 घंटे से अधिक का समय हो चुका है और अभी तक ठीक नहीं हो पाया है।