जालंधर,ENS : मकसूदां के पास नागरा रोड पर स्थित शर्मा क्लिनिक पर डॉक्टर को पिस्टल से धमका कर कैश लूट कर भाग रहे आरोपी का पीछा कर पीड़ित ने उसे काबू कर लिया। इसके बाद मौके पर एकत्र हुए लोगों ने पुलिस को मौके पर बुलाकर आरोपी को उनके हवाले कर दिया। लूट की शिकायत मिलते ही थाना-1 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी सतविंदर सिंह को हिरासत में लेकर थाने ले गई। देर रात को पुलिस ने डॉक्टर संतोखपुरा निवासी प्रमोद चंद्र शर्मा के बयान दर्ज कर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयानों में प्रमोद चंद्र शर्मा ने बताया कि वह नगर रोड पर क्लीनिक चलाते हैं।
रोजाना की तरफ 5 के करीब है अपने क्लीनिक पर बैठे हुए थे। उनके पास कई मरीज भी थे। तभी गांव का एक व्यक्ति मौके पर आया, जिसने लोई ओढ़ी हुई थी। जब सारे मैरिज दवाई लेकर चले गए तो वह डॉक्टर के पास आकर बैठ गया और कमर के पास पिस्तौल लगाकर सब पैसे निकालने को बोलने लगा। डॉक्टर ने बताया कि वह काफी डर गया था और उन्होंने ने अपनी जेब में बड़े 7200 और गल्ले से 2 हजार रुपए कैश उसको दे दिए। आरोपी बाहर से क्लिनिक को कुंडी लगाकर मौके से भागने लगा। तभी डॉक्टर ने जोश दिखाते हुए दरवाजे की कुंडी तोड़कर लुटेरे का पीछा कर उसे काबू कर लिया। इस दौरान गली में उन दोनों में काफी हाथापाई भी हुई।
हाथापाई दौरान आरोपी की लोई भी उतर गई थी और उस दौरान उक्त लुटेरे ने डॉक्टर पर फायरिंग करने की कोशिश की लेकिन डबल फीड होने से उसकी पिस्टल में गोली फस गई। गनीमत रही की गोली फंसने के कारण जाने नुकसान होने से बचाव हो गया। इसी दौरान मोहल्ले वाले सारे लोग इकट्ठे हो गए और आरोपी को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। लूट के सारी घटना डॉक्टर के क्लीनिक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उक्त सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार रविवार को पुलिस के उच्च अधिकारी इसकी प्रेस वार्ता कर जानकारी सांझा करेंगे।