जालंधर, ENS: काला सिंघा रोड़ पर मस्त कालोनी में व्यक्ति से मारपीट होने का मामला सामने आया है। घर में घुसकर अज्ञात हमलावारों ने हमला कर दिया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनकी बच्ची घर के बाहर खड़ी थी, जिसे वह गलत निगाहों से देखते थे। विरोध करने पर हमलावारों ने घर में घुसकर मारपीट की और तोड़फोड़ की। वहीं गली में खड़े वाहनों को भी हमलावारों ने नुकसान पहुंचाया।
पीड़ित परिवार ने कहाकि पहले भी इस मामले को लेकर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी थी। जिसके बाद मामला खत्म हो गया था। वहीं आज फिर से हमलावार उनकी लड़की को छेड़ने लगे। जिसके बाद वह लड़की का भाई शिकायत देने के लिए थाने में गया। इस दौरान 2 युवक आए और उन्होंने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
जिसके बाद 25 से 30 युवक ओर आ गए और उन्होंने घर में काफी तोड़फोड़ की। वहीं लड़की के भाई का हाथ तोड़ दिया। इस घटना को लेकर परिवार में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। बता देंकि जालंधर में गुंडागर्दी का नंगा नाच सरेआम देखने रोजाना मिल रहा है।