जालंधर (ens) : वेस्ट हलके में होने वाले उपचुनाव पर आप पार्टी द्वारा आप कैंडिडेट मोहिंदर भगत के हक़ में वार्ड नंबर 35 में जन सभा का आयोजन किया गया। इस सभा मे राजयसभा सांसद संजय सिंह ने शिरकत की। लोगो को संबोधित करते हुए सांसद संजय सिंह ने आप पार्टी द्वारा पंजाब में किये गए विकास कार्यो को दोहराया जिनमे बिजली फ्री, मोहल्ला क्लीनिक, भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहीम, आप की सरकार आपके द्धार , 43000 नौकरिया जैसी सरकार द्वारा लोगो के हित में चलाई जा रही योजनाओं से अवगत करवाया।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए सांसद संजय सिंह ने कहा कि लोगो की हित में काम करने के लिए आप पार्टी के नेताओ को जेल में डाला जा रहा है। मैं खुद 6 महिने जेल काट कर आया हूँ। अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया अभी भी जेल में है। पंजाब में अकाली और कांग्रेस की सरकार रही है। दोनों सरकारों के समय मे लोगो से खुलकर लूट खसूट हुई। जिससे तंग आकर इस बार लोगो ने आप पार्टी को मौका दिया है।
इसके बाद लोगो को संबोधित करते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा कि सांसद संजय सिंह की बुलंद आवाज ने कई बार राज्य सभा में विपक्षियों को लताड़ा है। सीएम मान ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि इस बार उपचुनाव में बीजेपी के कैंडिडेट को ऐसा सबक सिखाओ कि आगे से कोई इस्तीफा देने के बारे में न सोचे। इस चुनाव का पूरा खर्चा भी इसी कैंडिडेट पर डालना चाहिए ताकि आगे से कोई गद्दारी करने से पहले भी 10 बार सोचे।
सीएम ने कहा कि आप पार्टी लोग हित के लिए मेहनत करने से नहीं पीछे हटेंगी। इस चुनाव में मुझे कई लोगो ने कहा कि आप वार्डो की गलियों में क्यों घूम रहे हो। इस पर सीएम मान ने कहा कि मुझे लोगो से मिलकर जो ख़ुशी मिलती है, वह ही उनकी सबकी बड़ी दौलत है। लोगो के प्यार और सत्कार ने ही उन्हें मुख्यमंत्री बनाया है। लोगो से मिलने और उनकी परेशानियों का हल करने से उन्हें कोई प्रोटोकॉल नहीं रोक सकता।