जालंधर, ENS: फिल्लौर हाईवे पर लगने वाले हाईटेक नाके के पास एक्टिवा और ट्रक की टक्कर होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार एक्टिवा पर सवार पुलिस मुलाजिम है, जो एएसआई के पद पर तैनात है। घायल एएसआई की पहचान सरबजीत सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि एएसआई सरबजीत सिंह अपनी एक्टिवा (PB-10EY-1371) पर सवार थे। इस दौरान ट्रक (PB-08-FF-3985) से टक्कर हो गई।
इस दौरान एक्टिवा सवार ASI सरबजीत सिंह की टांग टूट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके पास खड़ी SSF (सड़क सुरक्षा फोर्स) टीम ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया था। SSF अधिकारी ASI जसविंदर सिंह और ASI परमजीत सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी क्षेत्र के थाना अधिकारियों को दे दी गई थी। घटना की सूचना मिलते ही थाना फिल्लौर की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। थाना फिल्लौर की पुलिस आज ASI के बयान दर्ज होने के बाद अगली कार्रवाई करेगी।