जालंधर, ENS: काला सिंघा रोड़ पर कोट सदीक में 2 माह से पानी नहीं आ रहा। जिससे परेशान होकर लोगों ने आज प्रशासन के खिलाफ धरना लगा दिया है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए महिलाओं ने कहा कि पिछले 2 माह से वह इलाके में पानी ना परेशान हो रहे है। महिलाओं ने कहाकि इतनी भीषण गर्मी में वह कई बार प्रशासन से पानी को लेकर गुहार लगा रहे है, लेकिन प्रशासन पानी का टैंकर भेज देते है। महिलाओं ने कहा कि पानी के टैंकर से मसला हल नहीं हो जाता। उन्होंने कहाकि तपतपाती गर्मी में वह रोजाना पानी टैंकरों से भरकर भी परेशान हो गए है। जिसके चलते आज सुबह 8 बजे से महिलाओं ने धरना लगा दिया है।
इलाका निवासियों का कहना है कि अगर उनकी समस्या का हल नहीं निकला तो वह रोजाना प्रशासन के खिलाफ धरना लगाएंगे। महिलाओं ने कहाकि उनके इलाके में मोटर लगाकर पानी की समस्या का हल किया जाना चाहिए। महिलाओं ने कहा कि अगर इस धरने में किसी भी व्यक्ति या महिला को कुछ हुआ तो उसका प्रशासन जिम्मेवार होगा। वहीं अन्य महिला ने पंजाब सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कहा कि उनके घुटने नहीं चलते, ऐसे में वह पानी की बाल्टी कैसे टैंकरों से भरकर लेकर जाए। हालांकि इस मामले को लेकर आज मौके पर प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और उन्हें पानी का टैंकर भेजने का आश्वासन दिया है। लेकिन इलाका निवासी पानी के टैंकर से सहमत नहीं है। इलाका निवासियों ने कहा कि 4 हजार घर है, ऐसे में बिना पानी के उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि वह पानी की खरीद करके भी परेशान हो गए है।