जालंधर/वरुणः महानगर में लूट की वारदातें लगातार बढ़ रही है। वहीं देर रात लूट की वारदात का शिकार हुए एक नेपाली युवक ने इस घटना के विरोध में अपनी बाइक को आग लगा ली। पीड़ित सूरज थापा ने बताया कि वह विवाह शादियों में कैटरिंग के काम की ठेकेदारी करता है और उसके पास 70 लोग काम करते हैं। देर रात जब वह काम से लौट रहा था तो गुलाब देवी रोड पर शहीद बाबू लाभ सिंह नगर के पास 3 लुटेरों ने उसका रास्ता रोक लिया।
लुटेरों में एक महिला भी शामिल थी। उन्होंने मारपीट करते हुए उसके कोट की जेब से काले पॉलीथिन के लिफाफे में रखे 34 हजार रुपए और मोबाइल निकाल लिया और फरार हो गए। इस मामले को लेकर उसने पुलिस को भी सूचना दी, लेकिन जब मौके पर पुलिस कार्रवाई करने के लिए नहीं पहुंची तो सूरज ने अपनी बाइक को आग लगा दी और अपने कपड़े उतारकर सड़क पर बैठक गया।
सूरज ने कहा दूसरे देश और प्रदेश से आने वाले पंजाब में सेफ नहीं है और अब वह थाने में शिकायत भी दर्ज नहीं करवाएगा। सूरज ने शहीद बाबू लाभ सिंह नगर में नहर की पुली पर काफी देर तक हंगामा किया। वहां पर लोगों ने उसके घर परिवार के बारे में पूछा तो कहा कि वह बस्ती में ही रहता है। एक शख्स ने अपना मोबाइल फोन देकर उसे अपने घर पर बात करने के लिए भी कहा, लेकिन वह नहीं माना और कहा कि उसके लोग कबाड़ बाइक को खुद उठा कर ले जाएंगे।