जालंधर, ENS: बीएसएफ चौक पर पुलिस अधिकारी पर शराब पर अन्य गाड़ी में टक्कर मारने के आरोप लगे। इस दौरान बीएसएफ चौक पर काफी देर तक हंगामा होता रहा। लोगों का आरोप है कि एसआई शराब पीकर गाड़ी चला रहा था। इस दौरान उसने युवक गाड़ी ठोक दी। जिसके बाद लोगों ने पुलिस अधिकारी पर वर्दी का रौब दिखाने का आरोप लगाया। वहीं पीड़ित गाड़ी चालक युवक का कहना है कि उक्त एसआई ने पहले उसकी गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी। जिसके बाद उन्होंने एसआई पर आरोप लगाए है कि एसआई ने उन्हें गाड़ी ठोककर कहा कि फिर क्या हो गया। काफी देर तक लोगों द्वारा हंगामा होता देख पुलिस अधिकारी युवक को पैसे देने लगा। जिसके बाद युवक ने कहा कि उसे पैसे नहीं चाहिए, बस वह उसकी गाड़ी ठीक करवा दे। इस दौरान वहां पर जाम लग गया।