जालंधर, ENS: पंजाब में आप पार्टी के विधायकों को लेकर अकाली दल ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान अकाली दल के नेताओं ने आप पार्टी के विधायकों पर गैरकानूनी धंधे और रिश्वत में लिप्ट होने के आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि पंजाब समाजिक और सियासी उथल-पुथल के अनिश्चित दौर से गुजर रहा है। अकाली नेता ने कहा कि पंजाब के लोग आप पार्टी में बदलाव की नीति के चलते उन्हें सत्ता में लेकर आए थे।
अकाली दल ने आरोप लगाए है कि सत्ताधारी पार्टी के विधायक रेत की खुदाई, गैर कानूनी लाटरी स्टाल संचालक और ड्रग गठजोड़ के पैसे के साथ लेन-देन जैसे भ्रष्ट कामों में लिप्त है। वहीं पराली के मुद्दों को लेकर अकाली दल ने आप पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। वहीं एसवाईएल के मुद्दे को लेकर आप सरकार पर अकाली दल ने गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि आप की लीडरशीप ने पंजाब विरोधी बयान दिए है।
अकाली दल ने कहा कि पंजाब में आप पार्टी की सरकार होने के बावजूद इनके राज्यसभा मैंबर और दिल्ली में बैठे नेता पंजाब के असली मुद्दों पर नहीं खड़े हो रहे। वहीं अकाली दल ने कहा कि सिख भाईचारा लंबे समय से लंबित पड़े मसलों को निपटाने का इंतजार कर रहा है। वहीं किसानों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अकाली दल ने कहा कि पिछली सरकारों द्वारा किसानों को दिया गया मुआवजा बहुत कम और बराबरी वाला नहीं था। कई किसान अभी भी मुआवजे का इंतजार कर रहे है। लेकिन मौजूदा आप सरकार इसमें ढिल्ली साबित हुई।