जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में 10 जुलाई को होने वाले उप चुनाव को लेकर अकाली दल ने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। अकाली दल ने जत्थेदार प्रीतम सिंह की पत्नी सुरजीत कौर को मैदान में उतारा है। आज सुरजीत कौर को बीबी जागीर कौर ने टिकट देकर चुनावी बिगुल बजा दिया है। जत्थेदार प्रीतम सिंह की पत्नी दो बार की पार्षद रह चुकी है। वरिष्ठ नेता बीबी जागीर कौर ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल द्वारा गठित की गई 4 सदस्यीय समिति के द्वारा फैसला लेने के बाद टिकट का ऐलान किया गया है।
बीबी जागीर कौर ने कहा कि बीबी सुरजीत कौर पंथक पृष्ठभूमि से आती थीं और उनके पति जत्थेदार प्रीतम सिंह ने एक बार पार्षद के रूप में काम किया था। उन्होंने कहा कि सुरजीत कौर स्वयं अपने सामाजिक कार्यों और समुदाय की सेवा के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि लोग जालंधर पश्चिम के एक मेहनती पार्टी नेता का समर्थन करेंगे।”