जालंधर, ENS: लैदर कॉप्लैक्स में भयानक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। इस हादसे में एक की मौत हो गई है। इस हादसे के बाद मृतक के परिजन सिविल अस्पताल पहुंच गए है। उन्होंने मृतक की लाश बाहर रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया है। मृतक के परिजन प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे है। उनका कहना हैकि घटना दौरान मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंची। परिजनों का कहना है कि राहगीरों ने रास्ते में पुलिस की गाड़ी रोककर उसमें व्यक्ति को अस्पताल में उपचार के लिए लेकर आए। अगर समय रहते एबुलेंस पहुंच जाती तो व्यक्ति की जान बच सकती थी। इस दौरान परिजनों ने मृतक की शव का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। जिसको लेकर अस्पताल में काफी हंगामा हुआ। इस घटना के बाद पुलिस ने परिजनों को समझाया, जिसके बाद परिजन मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी हो गए।
बता दें कि आज सड़क हादसे में एक की मौत हो गई। वहीं एक महिला और सहित अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुई है। हादसे में घायलों की पहचान भूपिंदर कौर और अजीत पाल के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क किनारे खड़ी गाड़ी को तेज रफ्तार सफेद रंग की कार ने टक्कर मार दी। हैरानी की बात यह है कि हादसे दौरान एंबुलेंस को फोन किया गया लेकिन वह घटना स्थल पर नहीं पहुंची। इसके बाद पुलिस कर्मी अपनी गाड़ी में महिला को लेकर उपचार ले लिए अस्पताल लेकर आए है। लेकिन डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए जोशी अस्पताल में रैफर दिया है।
