जालंधर,ENS : कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल अकसर विवादों में रहते है। आए दिन कोई न कोई विवाद होने का मामले सामने आता रहता है। वही बीते दो दिन पहले निहंग सिंहों ने कुल्हड़ पिज़्ज़ा के रेस्टोरेंट में जाकर हंगामा किया था और गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हंगामे को शांत करवाया और निहंग सिंह को वहां से वापिस भेजा गया था। इस हंगामे के बाद कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल सहज अरोड़ा गुरप्रीत कौर ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और 2 दिन बाद श्री अकाल तख्त साहिब जाकर अर्जी देने की बात कही है।
कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल सहज अरोड़ा ने कहा की उनकी दस्तार सजाने को लेकर सवाल खड़े हो रहे की वह दस्तार सजा सकते है या नहीं। जिसे लेकर कहा की वह इस बात का जवाब लेने के लिए अपने पूरे परिवार सहित श्री अकाल तख्त साहिब जाकर अर्जी देंगे और अगर वह गलत है तो उनको सजा दी जाए और उनकी सुनवाई की जाए।
कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल सहेज अरोड़ा ने प्रशासन से आग्रह करते है कि उनके परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए।अपील करते कहा की उनके रेस्टोरेंट में बार-बार हंगामा नहीं होना चाहिए, जिस कारण उन्हें हरासमेंट होती है। सहज अरोड़ा ने कहा उनको पूरा यकीन है की उनको इंसाफ दिलवाया जायेगा और उनके सिखों की सर्वोच्च संस्था ही सही और गलत को लेकर इंसाफ कर सकती है।
