जालंधर (ENS): लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की प्रत्याशा में प्रशासन की ओर मतगणना केंद्र की ओर जाते ट्रैफिक रूट को डाइवर्ट कर दिया गया है। कपूरथला रोड से बस्ती बावा खेल नहर पुल तक सड़क के दोनों किनारे वाहनों के लिए बंद रहेंगे। इसके साथ ही कपूरथला से आने वाले ट्रैफिक को वरियाणा मोड़ से लेदर कॉम्प्लेक्स की ओर डायवर्ट किया गया है।
कपूरथला चौक से वर्कशॉप चौक से एचएमवी कॉलेज तक का ट्रैफिक बस्ती बावा खेल की ओर डायवर्ट कर बस्ती मिट्ठू से यातायात को आंतरिक मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा। यह डायवर्जन सुबह 5:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक लागू रहेगा। इसके इलावा अन्य मार्गों पर यातायात सामान्य रूप से जारी रहेगा।