जालंधर/वरुण: महानगर के गुरु रविदास चौक में नाके दौरान उस समय भारी हंगामा देखने को मिला, जब पुलिस ने नाके पर एक्टिवा सवार युवकों को रोककर कागज चैक करवाने के लिए कहा। दरअसल, एसआई राजकुमार ने अपनी टीम के साथ नाका लगाया हुआ था। जिस दौरान पुलिस मुलाजिमों ने एक्टिवा सवार PB08-ES-1427 पर सवार दो युवक रविदास चौक की तरफ आ रहे थे। पुलिस ने नाके पर उनको रोका और उनसे एक्टिवा के कागज दिखाने के लिए कहा। जिसके बाद उक्त युवक कागज दिखाने की बजाए एएसआई राजकुमार व उनके साथियों से बहस बाजी करने लगे।
इसकी घटना की वीडियो भी वायरल हो रही है। जिसमें आप देख सकते है कि कैसे एक युवक पुलिस के तू-तू कर बात कर रहा है। जबकि दूसरा युवक कह रहा है कि हमारे कागज घर पड़े हैं व मंगवा कर दिखाते हैं। इस घटना दौरान एएसआई राजकुमार ने युवकों कहा कि आप अपने कागज दिखा दे नहीं तो हमें आपका चालान काटना पड़ेगा। जिसके बाद एक युवक तैश में आकर एएसआई के के साथ बदतमीजी करने करने लगा। पुलिस कर्मी ने उक्त हंगामा कर रहे युवक को कहा भी कि हम एक्टिवा चलाने वाले युवक से बात कर रहे लेकिन तैश में आया युवक पुलिस को धमकी देने लगा।
वीडियों में देखा जा सकता है कि कैसे धमकी देता हुए कह रहा है कि चालान काटना है तो काट ले। हमें कोई 500 या 1000 की दिक्कत नहीं। काफी समय बीत जाने के बाद जब युवकों द्वारा कागज नहीं दिखाए गए तो राजकुमार ने एक्टिवा सवार युवक लोवेश कुमार का हेलमेट का चालान कर दिया। इस दौरान भी गुस्से में आकर युवक कहने लगे कि इनके चालान काटने की वीडियो बनाओ। काफी देर तक हुए इस हंगामे के बाद युवक चालान कटवाकर घर वापिस चले गए। जिससे एएसआई राजकुमार ने लोगों से अपील करते हुए जब भी आपको पुलिस मुलाजिम कागज दिखाने के लिए कहे तो आप उनका साथ दें व कागज दिखाएं ना कि बहस बाजी करें। ऐसा में अब देखना यह है कि क्या उक्त युवकों की हरकत को लेकर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई की जाएगी या नहीं।