जालंधर, ENS: पठानकोट चौक गोलियां चलने का मामले एसीपी नॉर्थ जालंधर दमनबीर सिंह का बयान आया है। एसीपी ने कहा कि डिवीजन 8 के क्षेत्र में पठानकोट चौक के पास दोपहर 2:00 से 2:15 बजे के बीच दो पक्षों में गोलियां चली थी। जिसमें एसीपी ने खुलासा किया है उनकी टीम ने गोलियां चलने के मामले में आरोपियों की पहचान कर ली है। उन्होंने कहा कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है। वहीं घटना की लाइव वीडियो सामने आई। जिसमें देखा सकता हैकि बाइक सवार और कुछ पैदल हाथों में हथियार लेकर भाग रहे है। इस दौरान घटना को लेकल लोग इकट्ठा होने शुरू हो गए। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार थार सवार को युवकों ने घेरकर उस पर ताबड़तोड़ हमला किया है। घटना को अंजाम देनेके बाद हमलावार मौके से फरार हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्ष रेहड़ू गांव के रहने वाले है। बताया जा है कि मंगा नामक युवक ने कुछ दिन पहले चिकन शॉप के मालिक भल्ला के थप्पड़ मारे थे।
इस बात को लेकर भल्ला ने जगतेज को बताया और जब जगतेज़ ने मंगा केपी को फोन किया तो मंगा ने उसे भी गालियां निकाल दी और इसी रंजिश के कारण मंगा जागतेज को ढूंढ रहा था जो सोमवार दोपहर रेरु पिंड में आमने-सामने हो गए। पहले तो उक्त लोगों ने रेरू पिंड में गोलियां चलाई और फिर बाद में पठानकोट चौक पर दोनो पक्ष भिड़ गए और आधा दर्जन के करीब गोलियां चला दी। इस दौरान एक थार को भी तोड़ दिया गया।
