नंवाशहरः पंजाब पुलिस द्वारा क्राइम और नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम को लेकर पिछले कुछ समय से गैंगस्टरों का एनकाउंटर किया जा रहा है। वहीं आज फिर से पुलिस और आरोपी में मुठभेड़ हो गई। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी हरदीप सिंह रंधावा ने बताया कि आरोपी को हथियार की बरामदगी के लिए लाया गया था। इस दौरान आरोपी ने निशानदेही से हथियार निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग की गई। इस मुठभेड़ में आरोपी की टांग में गोली लगी और वह घायल हो गया। आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Jalandhar के आरो*पी की पुलिस से मुठ/भेड़, आरो/पी घा*यल, देखें वीडियो#JalandharNews #PoliceEncounter #AccusedInjured #BreakingNews #PunjabPolice #EncounterVideo pic.twitter.com/vhFNt33RIA
— Encounter India (@Encounter_India) October 7, 2025
उन्होंने कहा कि बंगा-फगवाड़ा मुख्य मार्ग पर एक रिसॉर्ट के सामने पुलिस की आरोपियों से मुठभेड़ हुई है। जहां काफी समय से बंद पड़ी पुरानी बिल्डिंग में आरोपी ने 32 बोर की रिवॉल्वर छिपाई हुई थी। असलहा बरामदगी के दौरान जब आरोपी ने घटना स्थल से छिपाई रिवॉल्वर निकाली, तो उसने तुरंत पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए अपना बचाव किया और एक गैंगस्टर को गोली लग गई। मौके पर 5 गोलियां चलीं। जिसमें से 3 आरोपी की ओर से चलाई गई और 2 पुलिस ने गोलियां चलाई। जिसमें एक गोली आरोपी की टांग में लगी। उसे सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
दरअसल, पिछले दिनों हैप्पोवल के सरपंच गुरिंदर सिंह पर हमले के आरोपी की पुलिस के साथ बंगा के फगवाड़ा मार्ग पर मुठभेड़ हुई है। हैप्पोवाल के सरपंच गुरिंदर सिंह पर हमला करने वाला करनजीत सिंह उर्फ जस्सा पुत्र सुरिंदर सिंह, निवासी पलां, फिल्लौर, जिला जालंधर फरार चल रहा था। घटना को अंजाम देने के बाद से वह हैबोवाल में अपने ननिहाल में रह रहा था।