जालंधर,ens: गदईपुर मार्किट में एक मोबाइल दुकान के अंदर घुसकर हमला करने वाले आरोपी को चौकी फोकल प्वाइंट की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सूरज के नाम पर हुई है। बिंदेश्वरी प्रसाद निवासी भगत सिंह कालोनी ने बताया कि वह आएस इंटरप्राइजिज की दुकान पर काम करता है।
जिसने सिम कार्ड बेचने के लिए मुनीश कुमार को दुकान के बाहर बैठा रखा है। उसने आरोप लगाते हुए कहा कि गत दिनों 2 बजे 3 युवको ने राहगीर का मोबाइल झपटा था। जिसमें से एक स्नैचर सूरज को मुनीश ने पहचान लिया। इसके बाद उक्त लोगों ने दुकान पर हमला करके तेजधार हथियारों से हमला कर मुनीश को घायल कर दिया।
पुलिस ने सूरज सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने सूरज को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान आरोपी सूरज से पिस्टल भी बरामद हुई। जानकारी के अनुसार इस मामले में करण नाम का युवक भी शामिल है। जिसके पास एक वैपन है और वह भी लूट की वारदातों को अंजाम देता है।
