जालंधर, ENS: कोर्ट में पेशी पर आए एक आरोपी का पुलिस कर्मी के साथ झगड़ा हो गया। दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने पुलिस कर्मी की वर्दी फाड़ दी। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी को पुलिस कर्मी किसी केस के सिलसिले में कोर्ट में पेशी के लिए लेकर आया था। जहां आरोपी ने पुलिस कर्मी की बिना परमिशन लेते कोर्ट में मौजूद बेटे से एक घड़ी ले ली।
इस दौरान जब सीनियर सिपाही ने उससे इस बात को लेकर पूछा तो वह सीनियर सिपाही से गाली गलौज करने लगा। इस दौरान दोनों में कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने पुलिस कर्मी की वर्दी फाड़ दी। वहीं सीनियर सिपाही द्वारा पुलिस अधिकारियों को सूचित किया गया। इसके बाद थाना बारादरी में आरोपी के खिलाफ पुलिस की ड्यूटी में विघ्न डालने का केस दर्ज कर लिया गया है।
आरोपी की पहचान गांव कादियां वाली विनोद कुमार उर्फ बिल्ला के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में सीनियर सिपाही दर्शन सहोता ने बताया कि पेशी के दौरान आरोपी को उसके बेटे ने घड़ी पकड़ाई थी। जब उसने पूछा तो आरोपी उस पर गुस्सा करने लगा, गाली गलौज करते हुए उसकी वर्दी तक फाड़ दी।