जालंधर, ENS: देहात पुलिस ने गांव भोजेवाल में मां बेटी के हुई हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान की पहचान लवप्रीत कलेर निवासी गोबिंदपुर थाना सदर बंगा के रूप में हुई है। डीएसपी विजय कंवरपाल ने बताया कि आरोपी लवप्रीत कलेर काफी समय से फरार चल रहा था, जिसे देहात पतारा थाने के प्रभारी बिक्रम सिंह ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल में किया प्वाइंट 32 बोर का पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लवप्रीत कलेर ने खरड़ के एरिया में गन प्वाइंट पर करणजीत सिंह जस्सा के साथ मिलकर गाड़ी को लूटा था। बता दें कि 17 अक्तूबर को गांव भोजेवाल में घर में मौजूद मां-बेटी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें कार्रवाई करते हुए देहात पुलिस ने अमेरिका में रहते दामाद सहित लोगों पर मामला दर्ज किया था।.