जालंधर, ENS: पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में कमिश्नरेट पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसीपी ने खुलासा करते हुए बताया कि सुरजीत ठाकुर पुत्र वीर सिंह निवासी भूपिंदर नगर, मकसूदां, जालंधर जो सब्जी मंडी मकसूदां में काम करता है, ने शिकायत दर्ज कराई कि 31 August 2024 को दोपहर करीब 2 बजे वह दुकान से रुपये की नकदी ले जा रहा था। उनके एक्टिवा स्कूटर पर एक बैग में 40 हजार रुपये और एक हिसाब-किताब था। उन्होंने बताया कि जब उनके मालिक पटेल नगर की ओर जा रहे थे तो 3 अज्ञात लुटेरों ने गन प्वाइंट 40 हजार की लूट की थी। जिसके बाद अज्ञात लुटेरों पर मामला दर्ज किया था।
एसीपी ने बताया कि जांच के दौरान राम जानकी नगर नजदीक शीतल नगर मकसूदां जालंधर में छापेमारी की गई, जहां से एक आरोपी पंकज पुत्र सुकरदास निवासी शीतल नगर नजदीक राम जानकी नगर, जालंधर को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 315 बोर का एक देसी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस सहित अवैध हथियार बरामद किया है। आरोपी पर पहले भी मामले दर्ज है। थाना प्रभारी ने बताया कि लूट की वारादात के अन्य आरोपी फरार है। उन्होंने बताया कि मामले की आगे की जांच की जा रही है और अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
