जालंधर, ENS: लेदर कॉम्प्लेक्स के पास कुछ दिन पहले 19 वर्षीय अंकुर नामक युवक की हत्या की गई थी। इस मामले में जालंधर पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को यूपी से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान साहिल पुत्र देव राज वर्मा निवासी 54 सर्जिकल कॉम्प्लेक्स के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीते दिनों लेदर कॉम्प्लेक्स के पास अंकुर हत्याकांड के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस दौरान पुलिस ने 2 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
पुलिस ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अन्य आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद यूपी भाग गए हैं। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद ही पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया और पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फरार आरोपियों को गांव इदनापुर थाना फखरपुर, जिला बहराइच उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया एक बाइक उनकी टीम ने पहले ही बरामद कर लिया था, जबकि दूसरा बाइक भी उनकी टीम ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि घटना में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी और तेजधार हथियार भी बरामद कर लिए हैं।
