जालंधर,ens : पुलिस ने चोरी के वाहनों सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हरप्रीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी गांव चाचोवाल थाना सदर जमशेर के तौर पर हुई है। जबकि उसके 2 और साथी अभी फरार हैं। फरार आरोपियों की पहचान मद्दी पुत्र बिट्टू और सन्नी पुत्र कमल निवासी गांव जमशेर जालंधर के तौर पर हुई है।
पुलिस ने आरोपी से बिना नंबरी 3 मोटरसाइकिल बरामद किए है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में 303 (2) बीएनएस के तहत 249 नंबर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस नेे बताया कि हरप्रीत सिंह को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। ताकि उससे और पूछताछ की जा सके।