जालंधर, ENS: थाना डिवीजन नंबर 3 से चंद कदमों की दूरी पर स्थित सिंह मोबाइल की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोर दुकान का शटर उखाड़कर कर दुकान से नगदी व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि चोर सिफ्ट कार में सवार होकर आए थे। मामले की जानकारी देते हुए दुकानदार हरजिंदर सिंह ने बताया कि घटना अल सुबह 4ः12 बजे हुई है और 4ः50 बजे उन्हें सूचना मिली।
इस दौरान चोर दुकान का शटर उखाड़ कर दुकान में घुसे और तिजौरी में पड़ी 9 हजार की नगदी, असेसरी व कैमरे डिवाआर चुरा ले फरार हो गए। दुकानदार ने बताया कि समय रहते पास ही स्थित बैंक के गार्ड ने देख लिया और वह मौके पर पहुंच गए, जिसके चलते चोर फरार हो गए और बड़ी वारदात होने से बच गई। घटना बैंक के कैमरे में कार्ड रिकॉड हो गई। पीड़ित दुकानदार ने कहा कि घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं शहर मे लगातार हो रही चोरी और लूटपाट की वारदातों से पुलिस की कार्रगुजारी सवालों के घेरे में आ रही है।
दरअसल, पुलिस चालान काटने में लगी हुई है और बेखौफ चोर वारदातों को अंजाम देने में व्यस्त है। हैरानी की बात यह है कि रोजाना हो रही वारदातों से बचने के लिए अब लोग खुद ही अलर्ट होने लगे है। जिसके चलते देर रात काम से घर साईकिल पर लौटने के दौरान कुछ कर्मी हाथों में लाठी लेकर निकलते है ताकि वह रास्ते में होने वाली लूट की वारदात के दौरान लुटेरों से खुद मुकाबला कर सकें।