जालंधर, ENS: लोकसभा चुनाव को लेकर आप पार्टी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल, आप पार्टी छोड़कर गए इकलौते सासंद सुशील रिंकू ने भाजपा का दामन थाम लिया है और भाजपा ने उन्हें जालंधर से उम्मीदवार घोषित कर दिया है। लेकिन अभी तक आप पार्टी द्वारा जालंधर से उम्मीदवार घोषित किए जाने को लेकर असमंज की स्थिति बनी हुई है। वहीं बीते दिन दोआबा चौंक में आप नेता दिनेश ढल्ल की अगुवाई ने बाइक रैली निकाली गई थी।
बताया जा रहा है कि इस रैली को लेकर आप पार्टी ने चुनाव आयोग से परमिशन नहीं ली हुई थी। इस मामले को लेकर चुनाव आयोग के दरबारा सिंह रंधावा ने बताया कि बीते दिन आप पार्टी द्वारा बिना परमिशन के निकाली गई बाइक रैली को लेकर आज उनके द्वारा पार्टी प्रधान को नोटिस जारी किया जा रहा है और इस मामले में पार्टी प्रधान को जवाब तलब किया जाएगा।
