जालंधर, ENS : वेस्ट हलके मे हो रहे उपचुनाव को लेकर राजनीति खेमो में चर्चाओं और आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में आप पार्टी द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार रहे पवन टीनू ने कांग्रेस की कैंडिडेट सुरिंदर कौर को लेकर सनसनीखेज खुलासे किए।
टीनू ने कहा कि मैडम सुरिंदर कौर पर आरोप लगते हुए कहा कि 5 साल तक नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर के पद पर तैनात रही। उस समय कांग्रेस की सरकार थी। जिसके बावजूद स्ता में रह कर भी उन्होंने शहर के किसी भी विकास कार्य या स्मार्ट सिटी के घोटाले को उजागर व रोकने में कोई योगदान नहीं दिया।
टीनू ने सुरिंदर कौर और उनके बेटे पर सीनियर डिप्टी मेयर के पद पर रह कर देओल नगर में कमर्शियल जमीन को रिहायशी बताकर उस पर अवैध निर्माण करवाने का आरोप लगाया है। टीन ने सरकार से मांग की हैं कि इस मामले कि विजिलेंस जांच करवाई जाए , ताकि पता लग सके कि सरकारी खजाने को कितना लूटा गया है।
टीनू ने आगे कहा कि मैडम सुरिंदर कौर ने अपने कार्यकाल में अक्सर कोरोना की गाइड लाइन को ही को सीरियस लिया। इसीलिए उन्होंने हमेशा लोगो से दुरी बना कर रखी। मैडम सुरिंदर कौर के वार्ड मे लोगो सीवेरज, पानी और कूड़े की समयस्या को लेकर परेशान रहे है। जल्लोवाल आबादी में ट्यूबवेल खराब हो गया था। लोग पानी के लिए तरस गए थे। जिसके बावजूद मैडम सुरिंदर कौर ने सीनियर डिप्टी मेयर के पद पर रह कर भी नया ट्यूबवेल लगवाने की जहमत नहीं उठाई। यह मामला आप की सरकार के ध्यान में आते ही उनके वार्ड में नया ट्यूबवेल लगवाया गया।
टीनू ने बताया कि मैडम सुरिंदर कौर ने सीनियर डिप्टी मेयर के पद पर रहकर यदि शहर के लोगो के हित में एक भी कार्य किया होता, तो आज लोगो द्वारा उनकी खिलाफत नहीं होती। विकास कार्य तो दूर की बात है उन्होंने तो हमेशा लोगो से दुरी ही बनाई रखी। जिसका खामियाजा उन्हें इस उपचुनाव में भुगतना पड़ेगा। इस प्रेस वार्ता में पवन टीनू के साथ राजविंदर कौर थियारा और गुरचरण सिंह चन्नी भी मौजूद थे।