जालंधर, ENS: वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) पर पुलिस द्वारा नाका लगाकर वाहनों की चैकिंग की जा रही है। इस दौरान एक सिख युवक को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन उक्त युवक ने बाइक भगा ली। जिसके बाद पुलिस ने मुस्तैदी के साथ कुछ दूरी पर युवक को काबू कर लिया। जिसके बाद वहां पर काफी हंगामा हो रहा है। इस दौरान पुलिस का कहना है कि उक्त युवक द्वारा उनकी वर्दी पर हाथ डाला गया। वहीं मौके पर एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि बाइक सवार युवक उसे भी टक्कर मारकर भागा था।
इस दौरान उसकी टांग पर चोट लगी। वहीं एसआई तरसेम ने कहा कि वह रोजाना की तरह चौक पर नाका लगाकर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान सिख युवक को रोककर उसके कागज चैक करने की कोशिश की तो युवक ने बाइक भाग ली। जिसे कुछ दूरी पर काबू कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि युवक से बरामद की बाइक की दोनों ओर नंबर प्लेटे भी नहीं लगी हुई है। पुलिस ने कहा कि युवक अपना नाम नहीं बता रहा है और जोर जबरदस्ती कर रहा है। लेकिन पुलिस का कहना है कि उक्त युवक की बाइक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।