परिजनों का भड़का गुस्सा, सड़क पर धरना लगाकर खोली डॉक्टर की पोल…
जालंधर (ENS) : मॉडल टाउन में स्थित थिंद आई अस्पताल एक बार फिर विवादों में घिर गया है। यहां इलाज कराने आई एक बुजुर्ग महिला की आंखों की रोशनी चली गई। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने जब डॉक्टर थिंद से इसका कारण पूछा तो उन्होंने जिला प्रशासन और पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों से नजदीकियों का रौअब झाड़ते हुए उन्हें अस्पताल से बाहर निकाल दिया। इसके बाद बहुजन समाज एवं सतगुरु कबीर टाइगर फोर्स के सदस्यों ने अस्पताल के बाहर धरना लगाकर डॉ J.S Thind के खिलाफ खूब नारेबाजी की और आरोप लगाया कि उनके साथी अरुण सारंगल की माता की आंखों का ऑपरेशन करवाने के लिए जालंधर मॉडल टाउन में स्थित थिंद अस्पताल में लेकर आए थे।
इसके बाद डॉक्टर ने जांच करने के बाद ऑपरेशन करने के लिए कहा था उन्होंने कहा कि अभी तक एक आंख की रोशनी 10% तक है। ऑपरेशन करने के बाद यह 40% तक ठीक हो जाएगी ,मगर ऑपरेशन करने के बाद जो पहले की 10% रोशनी थी ,,वह भी चली गई। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर डेढ़ घंटे तक खूब नारेबाजी की एवं मौके पर थाना 6 के SHO पुलिस बल लेकर पहुंचे ,मगर प्रदर्शन कर रहे लोग टस से मस नहीं हुए।
जिसे देख डॉक्टर जेएस थिंद ने धरना स्थल पर पहुंचकर परिजनों को आश्वासन दिया कि वह कल दोबारा एक बार फिर पीड़ित महिला की आंखों की जांच करेंगे एवं उसके बाद जो बेहतर ईलाज होगा वह करेंगे। इसके बाद प्रदर्शन कर रहे परिजन डॉक्टर थिंद को एक मौका और देने के लिए मान गए। दूसरी तरफ डॉक्टर थिंद ने इस मामले में मीडिया से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।