जालंधर : गत रात जिम के बाहर से बाइक चोरी हो गया। बता दे पीड़ित साहिब जिम में वर्कआउट करने के लिए आया था और जब वह वर्कआउट कर बाहर निकला तो देखा है कि उसकी मोटरसाइकिल बाहर नहीं खड़ा था। आसपास ढूंढने के बाद भी जब नहीं मिला, तो उसके बाद पुलिस को फोन किया। पुलिस ने मौका देखकर बयान दर्ज कर लिया है।
मीडिया को जानकारी देते हुए पीड़ित साहिब ने बताया कि करीब 9:30 बजे वह वर्कआउट करने के लिए जिम आया था और उसके बाद भी 10 -15 मिनट बाहर खड़ा था। फिर वह वर्कआउट करने के लिए जिम के अंदर गया और जब वापस आया तो देखा बाइक नहीं खड़ी है, फिर इस बारे में पुलिस को सूचना दी। वही मौके पर पहुंचे ASI जगतार सिंह ने कहा कि मौके पर आकर हमने बयान दर्ज कर लिए है और मामले की जांच की जाएगी।