जालंधर/वरुणः पटेल चौंक के पास चरणजीतपुरा में स्थित डॉक्टर अमरजीत गोयल के क्लीनिक पर व्यक्ति ने साथियों के साथ मिलकर क्लीनिक पर काम करने वाले युवक पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया है। इस हादसे में घायल अभिषेक कुमार ने बताया कि क्लीनिक में काम करता है। अभिषेक ने बताया कि हमलावार की मां की तबीयत खराब थी। जिसके चलते वह डॉक्टर अमरजीत गोयल के पास अपनी मां को दिखाने के लिए आया था। इस दौरान उसने उसे वहीं रूकने की धमकी दी और अपने अन्य साथियों को बुला लिया।
अभिषेक का आरोप है कि इस दौरान हमलावारों ने किरपाण, दातर सहित अन्य हथियारों के साथ उस पर हमला कर दिया। घटना वहीं पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अभिषेक कुमार पुत्र जंगी कुमार निवासी संतोखपुरा ने बताया कि इस घटना के बाद उसने थाना 8 की पुलिस को शिकायत दे दी है। घायल अभिषेक का कहना है कि ना तो उसकी किसी के कोई पुरानी रंजिश है और ना ही वह उक्त हमलावार को जानता है।