जालंधरः भार्गव कैंप में 420 का मामला सामने आया है, जहां एक प्रवासी व्यक्ति ने किसी अन्य व्यक्ति के घर के पते पर अपने आईडी प्रूफ बनवाए हुए हैं। इस बात का पता तब चला जब मकान मालिक के घर में प्रवासी व्यक्ति के नाम पर बैंक की चिट्ठी आई। मामले की जानकारी देते भार्गव कैंप के मेन बाजार में रहने वाले राजेश कुमार ने बताया कि उनके घर बैंक की ओर से एक लेटर आया था। जो प्रवासी रविन्द्र नामक व्यक्ति के नाम पर था। जो डाकिए ने हमें सौंप दिया था।
देखा कि उक्त व्यक्ति को जब लेटर के बारे में पता चला तो वह डाकिए से लेटर मांगने लगा। जिसके बाद शक हुआ और मामले की जांच की तो पता चला कि उक्त व्यक्ति ने उनके घर के पते पर जाली आईडी प्रूफ बना रखे थे। उसने उनके घर के पते पर एक मोटरसाइकिल भी ले रखा है। जिसके बाद आज थाने में शिकायत देने पहुंचे। पीड़ित ने रविंद्र के खिलाफ 420 के तहत फ्रॉड का मामला दर्ज करने की अपील की है। वहीं दूसरी ओर थाना भार्गव कैंप के एएसआई मनजीत सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच समझौते को लेकर बात चल रही है। हैरानी वाली बात यह है कि अगर उक्त व्यक्ति को रविंद्र की इस हरकत के बारे में ना पता चलता है तो कोई बड़ी घटना कर सकता था। दूसरी ओर आरोप है कि पुलिस मामले में रविंद्र के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय राजीनामा करवाने में जुटी हुई है।