जालंधर, ENS: जंडूसिंघा के पास स्थित गांव कंगनीवाला में सरसों के तेल की फैक्टरी में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। वहीं घटना की जानकारी देते हुए फैक्टरी के मालिक विकास अग्रवाल ने बताया कि आज सुबह काम के दौरान उन्हें सुपरवाइजर ने फैक्टरी में आग लगने की सूचना दी। जिसके बाद उन्होंने तुरंत घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। वहीं मौके पर दमकल की विभाग की 4 गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंच गई है। जिनमें से 2 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है।
एक से डेढ़ घंटे का समय हो गया है कि लेकिन अभी तक दमकल विभाग के अधिकारियों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन इस घटना में काफी नुकसान हो गया है। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान होने की सूचना सामने नहीं आई है।