जालंधर/ ENS: पठानकोट चौंक के अंतर्गत आते हरगोविंद नगर में देर रात एक युवती के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। लड़की ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने घर के बाहर खड़ी हुई थी, उसी दौरान वहां से उनके मोहल्ले का रहने वाला करण नामक युवक उनके घर के बाहर से निकल रहा था और उस दौरान उसने अपने भाई को कालू नाम से बुलाया। करण को लगा कि उसे लड़की ने कालू कहा है जिस कारन उसने लड़की के साथ हाथापाई करने शुरू कर दी।
लड़ाई के दौरान लड़की ने आरोप लगाते हुए कहा कि करण ने उसके सिर पर कड़े से 2 वार किए, जिसके बाद लड़की के सिर से खून बहना शुरू हो गया। युवती के पारिवारिक सदस्य ने बनाता कि उसे अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए। हमला होने के संबंधित थाने की पुलिस को सूचित कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ थाना 8 के जांच अधिकारी मंजीत राम ने बताया कि उन्हें पीड़ित परिवार की तरफ़ से शिकायत मिली है इस मामले की बनती कार्रवाई की जाएगी।